एटा, मई 5 -- जलेसर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनगढ़ निवासी फैजान पुत्र निजुद्दीन ने फेसबुक अकाउंट पर पाकिस्तान प्रेम उजागर करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाये। अन्य गलत चीजों को शेयर किया। इस पर पुलिस ने जलेसर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पहलगाम हमले में 26 हिंदू पर्यटक मारे गये। उसके उपरांत हसनगढ़ के फैजान ने पाकिस्तान प्रेम उजागर करते हुए फेसबुक अकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद एवं अन्य गलत चीजों को शेयर किये। मामले में युवक फैजान को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा। हिंदू एकता समूह ने फेसबुक अकाउंट पर पाकिस्तान प्रेम दर्शाने का मामला उजागर करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पुलिस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों में ...