देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को अपना शिकार बनाते हुए उनके खाते से 10 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने बैंक मैनेजर बनकर फोन किया और वेरिफिकेशन के नाम पर मोबाइल हैक कर एफडी तोड़कर रकम पार कर दी। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अजबपुर कलां स्थित तरुण विहार निवासी मनवीर प्रसाद जोशी बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि बीती 22 नवंबर को उन्होंने फेसबुक पर बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर कर्मचारी पहचान पत्र बनवाने का एक पेज देखा। सुविधाओं के लालच में उन्होंने वहां आवेदन कर दिया। कुछ ही देर बाद उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को बैंक की अल्कापुरी शाखा का मैनेजर 'म...