फरीदाबाद, मई 9 -- फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने फेसबुक पर इनवेस्टमेंट का लालच देकर 21.95 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम तौफिक अलफाज निवासी रनियाला (फिरोजपुर झिरका), हाल रायगढ़ (महाराष्ट्र), आकाश घोसले निवासी शिवशंभू कॉलोनी पुणे और शिरीष निवासी विठ्ठलवाड़ी, पुणे हैं। आरोपियों ने पहले पीड़ित को यूएसडीटी में पैसे बदलकर निवेश करने को कहा, फिर 2 लाख रुपये मंगवाए और 4950 रुपये मुनाफा दिखाया। ज्यादा लाभ के लालच में युवक ने 20 लाख और भेजे। पैसे मिलते ही आरोपी फरार हो गए। तौफिक को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है, बाकी जेल भेजे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...