हापुड़, अगस्त 20 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला से फेस बुक पर हुई दोस्ती के बाद एक युवक किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री की दोस्ती फेसबुक पर ग्राम कटटई पोस्ट अक्का डिलारी जनपद मुरादाबाद निवासी सचिन कुमार से करीब एक माह पूर्व हुई थी। दो अगस्त को सुबह करीब 10 बजे आरोपी सचिन कुमार पीड़ित की पुत्री को बहका फुसलाकर भगाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित ने अन्देशा व्यक्त किया है कि आरोपी उसकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी वारदात ना कर दे। पीड़ित ने आरोपी के पिता पिता प्रेम सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस के मि...