कौशाम्बी, अगस्त 17 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी स्थानीय डिग्री कॉलेज की छात्रा है। 15 अगस्त को वह कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। फोन करने पर पता चला कि उसने नम्बर ब्लैक लिस्ट कर दिया है। पीड़ित के मुताबिक, उसने बेटी के नंबर पर बनी फेसबुक प्रोफाइल की हिस्ट्री चेक किया तो चमंधा गांव निवासी एक युवक से चैटिंग की बात मालूम चली। इसकी शिकायत करने वह थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने बेटी की तस्वीर मांगी। फोटो लेने के लिए वह घर में खोजबीन कर रहा था तो मालूम चला कि बेटी अपने साथ 35 हजार रुपये नकद व सोने का लॉकेट भी ले गई है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...