गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर फर्जी निवेश प्लेटफार्म के जरिये लोनी निवासी व्यक्ति से सवा 36 लाख रुपये ठग लिए। शुरुआत में ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर पीड़ित को जाल में फंसाया और फिर मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। घटना के संबंध में पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। लोनी के नाईपुरा में रहने वाले संसार पाल ने बताया कि 23 सितंबर की शाम वह अपना फेसबुक अकाउंट देख रहे थे। इसी दौरान सुस्मिता देसाई नाम की महिला ने उन्हें मित्रता का आग्रह भेजा। आग्रह स्वीकार करने का बाद उनकी महिला से चैटिंग शुरू हो गई। सुस्मिता खुद को दिल्ली के महरौली में फैशन डिजाइनर बताया। बातचीत के दौरान उसने पहले एक व्हाट्सऐप नंबर दिया और फिर दूसरा नंबर देकर निवेश की बात कही। संसार पाल के मुताबिक सुस्मिता ने कहा कि आईईएक...