हरदोई, फरवरी 14 -- हरदोई। फेसबुक से एक युवती की अजनबी व्यक्ति से बातचीत हुई। युवक ने एक कोरियर भेज कर आधार कार्ड मांगा। फिर कोरियर भेज कर उसके साथ 46 हजार की ठगी की वारदात की। साइबर थाने में कुमारी रश्मि देवी ने शिकायती पत्र दिया। बताया कि फेसबुक पर एक प्रचार के द्वारा एक मोबाइल नंबर पर उससे बात हुई, जिससे उसने अपना नाम अमनप्रीत बताया और बोला कि मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। मैं अनाथ हूं। यह कहकर उसने कहा कि मेरा भाई- बहन का रिश्ता है। मैं आपको एक कोरियर भेज रहा हूं, आप अपना आधार कार्ड भेज दो। युवती ने उसकी बातों पर विश्वास कर अपना आधार कार्ड उसके बताए पते पर भेज दिया। तीन दिन बाद कोरियर आने की बात कही। तीसरे दिन अमनप्रीत ने उसे बताया कि उसका कोरियर कस्टम में फंस गया है। इसमें कुछ करेंसी, एक आईफोन और एक गोल्ड वॉच है। इसे लेने के लिए उसे...