नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद नेपाल के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह शातिर अपराधी फेसबुक पर नकली पहचान बनाकर भारत में काम करने वाले नेपाली मूल के घरेलू सहायकों से दोस्ती गांठता था और फिर उनके मालिकों के घरों में चोरी की सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देता था। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए इस अपराधी की पहचान नेपाल के कैलाली जिले के टिकनपुर निवासी 35 वर्षीय जगत बहादुर के रूप में हुई है। सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक नेपाली नागरिक वजीराबाद में ताऊ देवीलाल पार्क के पास किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पह...