बल्लभगढ़, मई 13 -- फेसबुक पर दोस्त बनकर एक महिला ने एक युवक को अपने जाल में फंसाकर शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम 2 लाख 80 हजार रुपये से अधिक ठग लिए। सेक्टर-3 निवासी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब 20-25 दिन पहले उसकी फेस बुक आईडी पर दिव्या मेहता नामक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। उसके बाद उसने उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा और उसने उसे अपना नंबर भेज दिया। वह महिला अपने आपको फैशन डिजाइनर बताती थी। इस दौरान उसने उसे बताया कि वह 3-4 साल से शेयर मार्केट में काम करती है। उसने उसे लालच दिया कि वह उसके साथ पैसा लगाए तो वह उसे अच्छा मुनाफा होगा। जल्द ही 10 से 15 गुना तक आर्थिक लाभ होगा। उसके बाद वह उसे पैसे यूपीआई के जरिए भेजता रहा। उसने अपने दोस्त के खाते से भी पैसे भेजे, किन्तु बार-बार पैसे मांगने पर उसे शक हो गया...