संभल, मई 11 -- सोशल मीडिया पर फेसबुक प्लेटफार्म के माध्यम से देश के तिरंगे का अपमानजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में भेजा गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करती हुए फोटो शेयर की। मामला जानकारी में आने के बाद पुलिस समेत साइबर सेल ने जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल में सामने आया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी सरताज अली ने अपनी फेसबुक आईडी से राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने वाली फोटो शेयर की है। इस पर आरोपी युवक सरताज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि आरोपी युवक सरताज के खिलाफ रिप...