हापुड़, नवम्बर 20 -- थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को वाहन चोरी का खुलासा करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया हैं। जिसके कब्जे से तीन बुलेट समेत 12 चोरी की बाइकें बरामद की गई है। वाहन चोर ऑन डिमांड आने पर एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस वाहन चोर के अन्य साथियों के बारे में सुराग जुटा रही है। बृहस्पतिवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि बुधवार रात को यूपीएसआईडीसी चौकी प्रभारी वरुण कुमार अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उनको सूचना मिली कि गालंद पुल नहर से एक वाहन चोर चोरी की बुलेट बेचने के लिए आ रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक आती दिखाई दी तो चालक को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस...