देवरिया, अक्टूबर 13 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फेसबुक पर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम को एक व्यक्ति ने धमकी है। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज की है। पुलिस को दी गई तहरीर में चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने कहा है कि दस अक्टूबर की रात में दुग्धेश्वरनाथ वार्ड के रहने वाले अंकुश राजभर को कुछ मुस्लिम युवकों ने जान से मारने की नियत से कई जगह चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दूसरे दिन घटना की जानकारी होने के बाद अंकुश राजभर का हाल जानने के लिए मैं उनके घर जाकर परिजनों से मिला और उन्हें सांत्वना दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक और सीओ रुद्रपुर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मैंने सोशल मीडिया और अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कि...