बागपत, सितम्बर 28 -- सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड और वायरल करने वाले दो आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गृह मंत्रालय के साइबर पुलिस पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि 26 सितंबर को गृह मंत्रालय भारत सरकार के साइबर पुलिस पोर्टल एनसीएमईसी से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए थाना साइबर बागपत द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बताया कि रिपोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड एवं प्रसारित करने का मामला संज्ञान में आया था। जिसके बाद साइबर सेल द्वारा पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम से प्राप्त समस्त प्रपत्रों, वीडियो एवं दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के बाद पाया गया कि जोगे...