बुलंदशहर, जनवरी 27 -- साइबर थाना पुलिस ने बीते दिनों सोशल साइट फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों साइबर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि गृह मंत्रालय द्वारा संचालित साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त शिकायत में 13 मई 2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से चाइल्ड पोनोग्राफी से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी दी गई थी। साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। साइबर टीम की गहन जांच में पता चला कि फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को नगर कोतवाली के नयागांव चांदपुर निवासी सोनू कुमार एवं सचिन द्वारा अपलोड किया गया था। 26 ...