संभल, अप्रैल 18 -- धनारी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करणी सेना के जिलाध्यक्ष रितिक राजपूत, निवासी ग्राम गुमसानी, थाना असमोली ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सुनवर गांव निवासी संजय कृष्णवंशी द्वारा फेसबुक पर लगातार करणी सेना और एक विशेष समाज को निशाना बनाकर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट की जा रही हैं। साथ ही, उक्त युवक द्वारा फेसबुक पोस्ट पर गंदी गालियों के साथ रितिक राजपूत और अन्य लोगों को टैग करते हुए जान से मारने की धमकियाँ भी दी गई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी संजय कृष्णवंशी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच आरंभ कर दी ...