हरिद्वार, सितम्बर 12 -- श्यामपुर स्थित एक आश्रम में रहने वाले साधु को फेसबुक पर गाय खरीदने के नाम पर साइबर ठग ने 91 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने शुक्रवार को मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, श्रीकृष्ण परम धाम आश्रम गाजीवाली निवासी स्वामी अकामानन्द ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो सितंबर को फेसबुक पर गाय बिक्री का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर संपर्क करने पर फोन उठाने वाले ने अपना नाम सोहन लाल चौधरी बताया। बातचीत के दौरान उसने गायों की तस्वीरें भेजीं। अकामानन्द ने दो गायें 60 हजार रुपये में खरीदने की बात तय कर ली। उन्होंने एडवांस के रूप में 20 हजार रुपये फोन-पे के जरिए भेज दिए। अगले दिन आरोपी ने फोन कर बताया कि गायों की गाड़ी मेरठ के पास पहुंच चुकी है, लेकिन जीपीएस बंद हो गया है। इस बहाने उसने 35...