गोरखपुर, मई 28 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। फेसबुक पर खुदकुशी की पोस्ट डालकर एक किशोर ने मंगलवार सुबह नौ बजे राप्ती नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर गगहा पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुला लिया। नदी में तलाश जारी है। इसी बीच वहां पहुंची किशोर की मां ने भी नदी में छलांग लगाने की कोशिश की, जिन्हें एक सिपाही ने पकड़ लिया। वहां एकत्रित ग्रामीणों का कहना था कि प्रेम प्रपंच में किशोर ने कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, गगहा इलाके के किशोर की मां ने पुलिस को बताया कि 16 वर्षीय उनका पुत्र मंगलवार सुबह साइकिल से घर से निकला था। थोड़ी देर बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि फेसबुक पर उसने खुदकुशी करने की एक पोस्ट डाली है। खोजबीन कर रही थी, इसी बीच रकहट पक्के पुल पर राप्ती नदी में बेटे के डूबने की सूचना मिली। पुलिस की पूछताछ में किशोर की मां ने बता...