मैनपुरी, जुलाई 29 -- फेसबुक पर जाति विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई तो लोगों में रोष फैल गया। गुस्साए लोग शिकायती पत्र लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फेसबुक पर डाले गए वीडियो की जांच कर रही है। मामला सामने आने के बाद आरोपी भी फरार हो गया है। घिरोर क्षेत्र के ग्राम ग्राम बमरौली निवासी सत्यप्रकाश शाक्य उर्फ डीके पुत्र सोनेलाल की फेसबुक आईडी पर क्षत्रिय समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और इसका वीडियो वायरल कर दिया गया। ये वीडियो लोगों ने देखा तो गुस्सा फैल गया। मंगलवार की सुबह लोग थाने पहुंचे और फेसबुक पर की गई टिप्पणी से जुड़े वीडियो और शिकायती पत्र पुलिस को दिए। घिरोर निवासी चंद्रपाल सिंह तोमर पुत्र सुरेश सिंह तोमर की ओर से तह...