अमरोहा, मई 18 -- साइबर अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। अमरोहा में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने एसपी अमित कुमार आनंद के नाम से ही फेसबुक पर उनका फर्जी अकाउंट बना लिया। इतना ही नहीं बाद में लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हुए पैसे देने की भी मांग की। जानकारी पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद एसपी को अपने असली अकाउंट से पोस्ट शेयर कर फर्जी अकाउंट को लेकर लोगों को सावधान करना पड़ा। वहीं, साइबर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। एक्सपर्ट टीम फर्जी अकाउंट बनाने वाले को ट्रेस करने में जुटी है। आमजन को ठगी का शिकार बना रहे साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी अब उनके निशाने पर आ गए हैं। साइबर अपराधियों ने अब एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद के नाम से फेसबुक पर उनका फर्...