गिरडीह, अगस्त 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर मंत्री विकास कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टु को महंगा पड़ गया है। फिलवक्त वह पुलिस हिरासत में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। दरअसल विकास कुमार गुप्ता द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 5 हजार खस्सी काटकर खिलाये जाने को लेकर फेसबुक में एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया था। पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और उसमें कई लोगों के कमेंट आने लगे। विवेक के पोस्ट के बाद झामुमो नेता अभय सिंह द्वारा उसके विरूद्ध में एक आपत्तिजनक पोस्ट किया है जिसमें विवेक को लेकर आपत्तिनजक शब्दों का प्रयोग किया गया है। देखते ही देखते यह मामला तूल पकड़ लिया और विहिप नगर मंत्री विकास को नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। विकास ...