हरदोई, जुलाई 1 -- हरदोई ,संवाददाता। फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपित को पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर हरियावां थाना क्षेत्र के उमरसेड़ा निवासी विपिन के द्वारा फेसबुक की आईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इसकी जानकारी होने पर आरोपित के खिलाफ हरियावां थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की ,मंगलवार की सुबह आरोपित विपिन को उपनिरीक्षक रमेश वर्मा हेड सिपाही सुधीर व सिपाही प्रवेश कुमार ने अपने गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...