अयोध्या, जून 27 -- बीकापुर। ब्राह्मण समाज के प्रति फेसबुक आईडी से आमर्यादित अभद्र टिप्पणी करने पर ब्राह्मण समाज के लोगों में नाराजगी व्याप्त है। गुरुवार को ब्राह्मण समाज से जुड़े कई अधिवक्ताओं सहित करीब एक दर्जन युवाओं ने कोतवाली पहुंचकर नाराजगी जताई। तथा कोतवाली मे तहरीर देकर दोषी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के बनकट निवासी सूरज यादव उर्फ सूरज भगत द्वारा सूरज भगत सिंह के नाम से आईडी बनाई गई है जिसमें ब्राह्मण समाज के प्रति अभद्र पोस्ट की गई है। इसे लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। इस मौके पर चंदन त्रिपाठी एडवोकेट, श्रवण दुबे एडवोकेट, आनंद पांडे प्रिंस, सुशील पांडे, विपिन भट्ट, शिवम तिवारी ,आकाश, जगन्नाथ, पुनीत, आलोक मिश्रा सहित दर्जन पर लोग मौजूद रहे। प्रभ...