मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले एक यूट्यूबर को कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात बड़ी बाजार से नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि यूट्यूबर युवराज सिंह को बुधवार की बड़ी बाजार से रात शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। यूट्यूबर द्वारा फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी की शिकायत मिल रही थी। मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर जांच के उपरांत उसे गिरफ्तार किया गया। जिस समय यूट्यूबर को हिरासत में लिया गया वह शराब के नशे में था। मेडिकल जांच में शराब पीए रहने की पुष्टि होने के पश्चात उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...