बरेली, जुलाई 26 -- आरोपी के खिलाफ पहले भी हो चुकी है कार्रवाई फोटो फरीदपुर, संवाददाता। खुराफाती ने माहौल खराब करने के लिए अपनी फेसबुक आईडी से ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की पोस्ट वायरल की। भड़के ब्राह्मण समाज को लोगों ने थाने में हंगामा करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अनुज पांडे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाने में पहले से गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य करने के आरोप का मुकदमा दर्ज है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को फरीदपुर के मोहल्ला परा के कृष्णवीर यादव उर्फ पप्पू ने अपनी फेसबुक आईडी से ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की पोस्ट वायरल की। वायरल पोस्ट देखकर ब्राह्मण समाज के लोग भड़क उठे।...