मेरठ, जुलाई 16 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र के नूरनगर एरा गार्डन के रहने वाले अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और फोटो लगाकर अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में पांच नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एरा गार्डन निवासी अधिवक्ता ने बताया कि 13 जुलाई को देहलीगेट पत्ता मोहल्ला ईदगाह निवासी फैसल खान उर्फ गोलू ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक अश्लील फोटो के साथ उनका फोटो लगाकर अपलोड कर दिया। इसके अलावा लोहियानगर निवासी वकार चौधरी, देहलीगेट केसरगंज निवासी शादाब ने अभद्र कमेंट कर इसे कई ग्रुप में शेयर किया गया। पीड़ित की शिकायत पर फैसल खान उर्फ गोलू, शादाब, वकार चौधरी, साजिद शेख, वसीम अल्वी और अन्य दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...