गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता फेसबुक से दोस्ती कर जालसाज ने निवेश के नाम पर 11.15 लाख रुपये की ठगी कर ली। कैंट के सिंघड़िया के सरवन नगर निवासी राजेश कुमार सिंह ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजेश ने पुलिस बताया कि 29 जून को उन्हें नाओमी ग्रांट नामक महिला ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। उसने खुद को लंदन निवासी और बेंगलुरु स्थित टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर बताया। कुछ दिन सामान्य बातचीत के बाद उसने कहा कि वह एशियन मार्केट सिक्यूरिटास प्राइवेट लिमिटेड (एएमएसपीएल) में निवेश कर रोजाना 15 से 20 प्रतिशत तक मुनाफा कमाती है। महिला रोज अपने मुनाफे के स्क्रीनशॉट भेजने लगी और उन्हें निवेश के लिए प्रेरित किया। फिर उसने अपने निवेश सलाहकार नितीश झा का नंबर दिया। नितीश ने सेबी की वे...