वाराणसी, अगस्त 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फेसबुक दोस्त के झांसे में आए सारनाथ के कारोबारी ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 46.50 लाख गवां दिए। साइबर थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गोइठहां (सारनाथ) निवासी 55 वर्षीय राम प्रकाश दुबे कारोबारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते मार्च में उनका सम्पर्क फेसबुक के माध्यम से अंकिता मित्तल नामक महिला से हुआ। उसका पता पुणे अंकित था। उसने खुद को बीएसजीएस कंपनी में एडवाइजर, एजेंट और शेयर ट्रेडिंग का एक्सपर्ट बताया। शेयर मार्केट में निवेश का आफर दिया। अंकिता के साथ ही स्नेहा चौहान से व्हाट्सएप से बात होती थी। एक लाख देने पर बीएसजीएस कंपनी पर खाता खोलकर लॉग इन और पासवर्ड दिया। इसके बाद उसके बताए खाते में 46 लाख 50 हजार भेजे। लाभांश समेत पूरी धनराशि रीलिज करने के लिए 72 लाख और मांगने लगी।...