नई दिल्ली, अगस्त 15 -- AI चैटबॉट समय के साथ इंसानों की भावनाओं को समझकर इंसानों की तरह व्यवहार करने में निपुण होता जा रहा हैं। हाल ही में अमेरिका से इससे जुड़ा एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक 76 वर्षीय शख्स को फेसबुक के AI चैटबॉट ने मिलने के लिए बुलाया, जिसके बाद वह शख्स कभी नहीं लौट सका। शख्स की पहचान थोंगब्यू वोंगबंडुए के रूप में हुई है। कथित तौर पर फेसबुक एआई ने उसे 28 मार्च को न्यूयॉर्क में मिलने के लिए बुलाया जिसके बाद शख्स की रास्ते में ही मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक "बिग सिस बिली" नाम की एक जनरेटिव एआई चैटबॉट ने उसे बार-बार भरोसा दिलाया कि वह असली में है। इतना ही नहीं चैटबॉट ने शख्स को मिलने के लिए न्यूयॉर्क के एक अपार्टमेंट में बुलाया और उसे एक पता भी दिया। रॉयटर्स को चैट में "मैं दरवाजा खोलकर गले लगाऊं या किस करू...