नोएडा, अक्टूबर 8 -- फेसबुक की दोस्ती और लालच में आकर शेयर में निवेश नोएडा के एक शख्स को बहुत महंगा पड़ा है। शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अज्ञात साइबर अपराधियों ने 55.62 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि नोएडा सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले ईस्टेट के निवासी एजे गहलोत ने बुधवार को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि फेसबुक के जरिए कुछ अज्ञात लोगों ने दोस्ती की। शेयर बाजार में निवेश करने पर भारी मुनाफा दिलाने का दावा किया। आरोपियों ने उन्हें कथित तौर पर शेयर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण दिया और एक ऐप के माध्यम से एक ग्रुप में जोड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती दौर में पीड़ित को निवेश पर कुछ मुनाफा दिखाई दिया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर 10...