बागपत, जून 5 -- क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी एक साइकिल मैकेनिक युवक को फेसबुक पर हुई दोस्ती और फिर प्रेम में पड़ना महंगा पड़ गया। छत्तीसगढ़ की एक युवती से सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई जान पहचान अब उसे हवालात तक ले गई है। बड़ा गांव का युवक साइकिल सुधारने और पंचर बनाने का कार्य करता है। कुछ समय पहले उसकी फेसबुक पर छत्तीसगढ़ की एक युवती से दोस्ती हुई थी, जो जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई। चार दिन पहले युवक छत्तीसगढ़ पहुंचा और युवती को अपने साथ लेकर वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने युवक की मोबाइल लोकेशन के आधार पर मंगलवार रात को बड़ा गांव में दबिश दी। दबिश के दौरान युवक और युवती दोनों उसके घर पर ही मौजूद मिले। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर साथ छत्तीसगढ़ रवाना हो गई। इस संबंध में खेकड़ा कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया...