विकासनगर, अगस्त 5 -- साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का फेसबुक आईडी हैक कर उसके दोस्त से विदेश में फंसे होने का डर दिखाकर एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि अरविन्द सिंह पुत्र स्व. ज्ञात सिंह, निवासी ग्राम भगवान पूंठा, राजावाला सहसपुर ने तहरीर देकर बताया कि उसके फेसबुक मैसेंजर पर उसके फेसबुक फ्रेंड रमेश रतूड़ी की आईडी से मैसेज आया। रमेश रतूड़ी उनके गांव भगवानपुर का ही रहने वाला है। बात करने पर रमेश रतूड़ी ने हाल चाल पूछा और कहा की वह कुछ दिनों में भारत आ रहा है। कुछ गिफ्ट चाहिए तो बताओ। पूछने पर उसने बताया कि वह ओमान में है। इसके बाद उसने कहा कि वह उसे 6,15000 रुपये भेज रहा है। इसके लिए उसने अकाउंट नंबर व आईएफसी कोड भेजने के लिए कहा। पीड़ित के मुताबिक ...