लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ। भाई की फेसबुक आईडी हैक कर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 50 हजार की ठगी कर ली। मामला संज्ञान में आने पर पीड़ित ने आशियाना थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आशियाना क्षेत्र के सेक्टर जी में रहने वाले संतलाल के मुताबिक उन्नाव स्थित इंडियन बैंक शाखा में उनका खाता है। 1 सितम्बर को फेसबुक के जरिए उनके चचेरे भाई कमल किशोर की आईडी से मैसेज मिला कि वह उन्हें 50 हजार रुपए भेज रहा है और 55 हजार रुपए का स्लिप भी भेजा। जिसके थोड़ी देर बाद ही मैसेज आया कि वह परेशानी में है। यदि उसे 1.45 लाख रुपए नहीं दिया तो उसे जेल जाना पड़ सकता है। जिसपर उन्होंने अपने खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब दुबारा पैसे की मांग की गई तो उसने घर पर भाई की पत्नी से बात की। बात करने पर मालूम हुआ कि किस...