लखीमपुरखीरी, जून 22 -- लखीमपुर, संवाददाता एक युवक ने युवती की अश्लील फोटाे और वीडियो फर्जी फेसबुक आईडी से वायरल की है। युवक फोटो पर अभद्र टिप्पणी भी कर रहा है। परेशान युवती ने साइबर थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती का आरोप है कि अज्ञात युवक ने उसके नाम की इंस्टाग्राम पर तीन अलग-अलग एकाउंट बनाये हैं। इन आईडी से उसके फोटो और वीडियो अश्लील बनाकर उसे एडिट कर वायरल कर रहा है। इतना ही नहीं युवक आईडी के माध्यम से उसके फालोवर्स को चैट और फोन कॉल पर आकर बात करने की धमकी दे रहा है। युवक रुपयों की भी मांग कर रहा है। रुपये न देने पर जान से मार देने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का कहना था कि युवक अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने से अज्ञ...