धनबाद, जनवरी 17 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत पलासी गांव की रहने युवती से फेसबुकिया प्यार बाघमारा के युवक को हवालात तक पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमी युवक बाघमारा के तेलोटांड़ गांव का रहने वाला है। प्रेमिका की लिखित शिकायत पर बाघमारा पुलिस ने प्रेमी युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है। प्रेमिका ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि बाघमारा के तेलोंटांड़ गांव का रहने वाले प्रीतम कुमार ने पिछले तीन वर्षों से झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। इस दौरान उसे फरक्का व धनबाद के होटल में रखा। बाद में आरोपी ने निचितपुर टाउनशीप क्वाटर में लगातार तीन दिनों तक मेरे साथ यौन शोषण करता रहा। इधर जब हम उसे शादी करने की बात कही तो उसने धमकी दी कि जान मरवा दूंगा। आरोपी युवक पर 80 हजार रूपये ठगने का आरोप लग...