वाराणसी, जून 20 -- कछवांरोड। मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार देर रात एक युवती के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया कि चार युवक फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर उसे गाली देने के साथ ही अश्लील कमेंट कर रहे हैं। उसे बदनाम कर रहे हैं। पुलिस ने चित्तापुर गांव निवासी विवेक मौर्या, विशाल, विकाश मौर्या एवं चंद्रावती के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...