लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मी आंदोलन को और तेज करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण हेतु प्रबंधन द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में 27 जुलाई को लखनऊ में होने वाली समिति की कोर कमेटी की बैठक में आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया जाएगा। शनिवार को लगातार 241वें दिन बिजली कर्मियों ने प्रदेश भर में समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी रखा। संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों ने कहा है कि अब तक निजीकरण न कर पाने से खीझे पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न करना प्रारंभ कर दिया गया है। हजारों की तादाद में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया गया और बिजली कर्मियों को जि...