मिर्जापुर, मई 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कर्मचारियों का प्रदर्शन और तेज होता जा रहा है। संघर्ष समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालयल पर धरना प्रदर्शन कर सभा की। इस दौरान वक्ताओं ने संविदा कर्मियों को निकाल बाहर करने और फेशियल अटेंडेंस के नाम पर 2000 कर्मचारियों का वेतन रोके जाने पर रोष जताया। साथ ही पॉवर कारपोरेशन के वित्त निदेशक रहे निधि नारंग को सलाहकार के रूप में सेवा विस्तार देने को संघर्ष समिति ने निजीकरण की प्रक्रिया में चल रहे भ्रष्टाचार का हिस्सा करार दिया। संघर्ष समिति के संयोजक दीपक सिंह ने कहा कि शनिवार से क्रमिक अनशन के साथ लखनऊ में विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। इस दौरान ऊर्जांचल के उत्पादन निगम मुख्यालयों से ले...