सीतापुर, सितम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। थाना कोतवाली नगर व एसओजी पुलिस टीम द्वारा फेविक्विक लगाकर एटीएम से पैसे निकालने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद सोहेल पुत्र मो. नसीम निवासी मदईपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ और मो. जीशान पुत्र मो0 शकील निवासी चितपालगढ़ थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को कैंची पुल के आगे बांयी तरफ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों के पास से मौके से कुल 13,700 रुपये नकद, 41 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद कूटरचित नम्बर प्लेट व बरामदगी एक अदद चार पहिया वाहन, एक प्लास, चार फेवीक्विक और तीन मोबाइल बरामद हुए है। सीओ सिटी विनायक भोंसले ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अंतर्जनपदीय अपराधी है, जिनका एक संगठित गिरोह है जो भिन्न भिन्न शहरों में जाकर इसी तर...