हापुड़, अप्रैल 19 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने एवं उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का कुप्रयास किया जा रहा है। ऐसे में अभिभावकों को सचेत रहने की जरूरत है। इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव ने आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद डीआईओएस ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि संज्ञान में आया है कि यूपी बोर्ड 2025 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने एवं उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग की जा रही है। उन्हें ठगने का कुप्रया...