धनबाद, जून 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। सरकारी स्कूलों की आठवीं कक्षा की परीक्षा में फेल परीक्षार्थी व किसी कारण परीक्षा फॉर्म नहीं भरने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा होगी। जैक ने संबंधित आदेश जारी कर दिया है। डीईओ अभिषेक झा ने संबंधित निर्देश जारी कर 28 जून तक विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की सूची मांगी है। जैक ने कहा कि आठवीं के परीक्षा फॉर्म नहीं भरने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म बुधवार से भराना शुरू हो गया है। अंतिम तिथि सात जुलाई है। फेल छात्रों को परीक्षा फॉर्म फिर से भरने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्रों का एडमिट कार्ड स्वत: जारी कर दिया जाएगा। जैक ने संबंधित आदेश जारी कर दिया है। डीईओ से अनुमोदित विद्यालयों के मुख्य परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राएं ही आठवीं की विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के य...