नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- हिमाचल प्रदेश की जिन कंपनियों की दवाओं के नमूने गुणवत्ता जांच में फेल हो गए हैं, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। साथ ही संबंधित कंपनियों को बाजार से अपनी दवाएं वापस मंगाने का निर्देश दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के राज्य औषधि नियंत्रक मनीष कपूर ने शनिवार को यह जानकारी दी। बताया गया है कि देशभर में 200 दवाओं के नमूनों की जांच की गई। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने नवंबर 2025 में 65 नमूने इकट्ठा किए, जबकि राज्य औषधि नियंत्रक ने 135 नमूने इकट्ठा किए। इनमें से 47 घटिया गुणवत्ता वाले पाए गए। इन दवाओं का उत्पादन राज्य की अलग-अलग इकाइयों में हुआ। कपूर ने सोलन में मीडियाकर्मियों को बताया कि ऐसी कंपनियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और नियमों के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन दवाओं के नमूने गुण...