मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार की अध्यक्षता में छात्र संवाद का आयोजन किया गया। छात्र संवाद में एक छात्रा स्नातक के अंतिम रिजल्ट नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंची। उसके अंकपत्र की जांच के बाद पता चला कि छात्र एक पार्ट में फेल थी। उसे अगले साल दो विषयों में परीक्षा फार्म भरना था, लेकिन कॉलेज ने एक ही विषय में फॉर्म भरवा दिया, जिससे उसका रिजल्ट अटक गया। छात्रा की इस शिकायत को परीक्षा बोर्ड में ले जाने की तैयारी की जा रही है। एक छात्रा पल्लवी कुमारी ने कहा कि वह नीतीश्वर कॉलेज की सत्र 2019-22 की छात्रा है और उसे अबतक अंकपत्र नहीं मिला है। परीक्षा नियंत्रक ने तुरंत छात्रा को अंकपत्र दिलाने का निर्देश दिया। सत्र 2016-19 के छात्र धीरज कुमार ने भी अबतक अंकपत्र नहीं मिलन...