जौनपुर, जुलाई 5 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्नातक स्तर पर ने सत्र 2019-20 एवं उसके बाद स्नातकोत्तर स्तर पर 2021-22 के फेल छात्रों को विश्वविद्यालय ने पास होने के लिए अंतिम अवसर दिया है। इसके लिए परीक्षा फार्म भरवाने के लिए कॉलेजों को निर्देश दिया है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित की गई है। इसके बाद छात्रों को कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। कुछ साल पहले आजमगढ़, मऊ, प्रयागराज विश्वविद्यालय से अलग हो गया। वहां के पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र अभी भी यूजी, पीजी में फेल हैं। जो विश्वविद्यालय से लगातार अपील कर रहे थे। विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों को पास होने के लिए अंतिम अवसर दिया है। जिसमें स्नातक स्तर सत्र 2019-20 व इसके बाद स्नातकोत्तर सत्र 2021-22 तथा इसके बाद प्रवेशित वार्षिक प्रणाली के...