बोकारो, जून 25 -- फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड में कार्यरत बिभागीय कर्मचारी,ठेकाकर्मी व सब कन्टेक्टर एमटीपीसी मजदूरों व यूनियन चुनाव को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से दिए गए मांगपत्र सह हड़ताल नोटिस पर सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद की ओर से दिए गए निर्देश पर युनिट प्रमुख त्रिपुरारी भाष्कर कार्यालय में वार्ता हुई। जय झारखण्ड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी के साथ यूनियन प्रतिनिधिमंडल के साथ सभी 8 सूत्री मांगपत्र पर गहन वार्ता हुआ जो विफल रहा। उनकी मांगो मे यूनियन चुनाव, एमटीपीसी सब कन्टेक्टर सहित सभी ठेकाकर्मीयों को प्रतिमाह ए डब्लू ए 4100 रूपये का भुगतान, 2007 मे हुए वेज रिविजन का बकाया 9% का भुगतान, आवास लाईसेंस योजना शुरू करने पर वार्ता हुई। सेवानिवृत के बाद दो वर्ष का आवास रिटेन्सन, 25 वर्ष के उपर के आश्रित को मुफ्त ईलाज सहित अ...