बोकारो, सितम्बर 7 -- फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड पहले केन्द्र सरकार के अधीन था जो अब कोनाईको ग्रुप आफ जापान ने ले लिया है। इसके बाद फेरो स्क्रेप प्राईवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। इस कंपनी में काम करने वाले विभागीय कर्मचारियों,ठेकाकर्मियों व अधिकारियों का वेतन सहित सभी प्रकार का निर्णय ज्वांईट फोरम कमिटि मे लिया जाता था। मजदूरों के समर्थन से रिकोनाईज्ड किए जाने के बाद पहली बार जय झारखंड मजदूर समाज को जेएफसी आने का निमंत्रण मिला। इसकी बैठक रविवार को प्रधान कार्यालय भिलाई में सम्पन्न हूई। मजदूर हित मे लिये गये लम्बित मांगो पर जीत मिलने की खुशी में मजदूरों ने विभाग के साईकिल स्टेन्ड पर जेएफसी से लोटे जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी को फूलो का माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा इस एतिहासिक जीत का श्रेय सभी कर्मचारियों और ...