जमशेदपुर, मई 31 -- टाटा स्टील भारत के फेरोक्रोम उद्योग में ऐतिहासिक पहल करते हुए ओडिशा के कटक जिले स्थित अपने फेरो एलॉय संयंत्र अथागढ़ में वेस्ट हीट रिकवरी (डब्ल्यूएचआर) परियोजना की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार को इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए हीट और एनर्जी रिकवरी समाधानों की अग्रणी प्रदाता कॉमफिट एनरसैव प्राइवेट लिमिटेड और ऊर्जा संरक्षण समाधान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी यंत्र हार्वेस्ट के साथ एक सहमतिपत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। टाटा स्टील के फेरो एलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के तहत संचालित अथागढ़ संयंत्र को इस रणनीतिक सहयोग से महत्वपूर्ण लाभ होने की संभावना है। कंपनी ने कहा है कि इस पहल का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता को बढ़ाना और सतत औद्योगिक अभ्यासों को प्रोत्साहित करना है। एमओयू के अनुसार कॉमफिट एनरसैव और यंत्र हार्वेस...