बागपत, अप्रैल 14 -- बड़ौत। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण में भूमि अधिग्रहण को लेकर दुल्हन फेरों से पहले अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई। कड़े विरोध के चलते अधिग्रहण करने पहुंचे अधिकारी वहां से वापस चले गए। दिनभर धरने के बाद देर शाम दुल्हन शादी की रस्मों के लिए घर पहुंची। तीन साल पहले बिजरौल गांव के देशपाल निवासी बिजरौल की करीब 5 एकड़ भूमि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की गई थी। कॉरिडोर निर्माण कार्य के बीच अब फिर से किसान की करीब एक बीघा जमीन के अधिग्रहण को लेकर प्रशासन प्रयास कर रहा है जिसका यह परिवार व ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। देशपाल की बेटी वंशिका की रविवार रात मुजफ्फरनगर से बारात आनी है। दिन में वंशिका मेहंदी लगवाकर दूसरी तैयारी में व्यस्त थी, परिवार के सदस्य घर व विवाह मंडप में शादी की तैयारी में जुटे हु...