अमरोहा, फरवरी 21 -- हसनपुर में बाल संरक्षण और पुलिस की टीम ने सूचना के बाद नाबालिगों की शादी रुकवा दी। शुक्रवार को फेरों की तैयारी चल रही थी। बारात भी आ चुकी थी। खाना चल रहा था। ठीक ऐन मौके पर बाल संरक्षण इकाई और पुलिस की टीम पहुंच गई। बाल विवाह रुकवा दिया गया। मौके पर काफी देर तक खलबली मची रही। जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना आदमपुर के गांव मासकपुर मजरा में बाल विवाह किया जा रहा है। बारात आ चुकी है। चढ़त के बाद बारात का खाना चल रहा है और कुछ देर में फेरे होने वाले हैं। खबर लगते ही बाल संरक्षण इकाई एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वधू की उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। पता लगा कि वधू की उम्र 18 वर्ष नहीं है, जिस पर टीम ने बाल विवाह रुकवा दिया। उसके ...