नई दिल्ली, जुलाई 1 -- मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले की करैरा तहसील से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती की शादी सिर्फ 18 घंटे चल सकी और दूल्हे ने एक बात पता चलने के बाद रिश्ता तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसका रिश्ता झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के बसाई गांव निवासी युवक से हुआ था। लेकिन जब दूल्हे को यह पता चला कि दुल्हन यादव जाति की है, तो उसने युवती को साथ रखने से साफ इनकार कर दिया। दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया था, लेकिन शादी टूटने की वजह केवल जातिगत पहचान बन गई। बाद में दोनों परिवार थाने पहुंचे और आपसी सहमति से रिश्ता खत्म कर दिया। झांसी जिले के बसाई गांव में रहने वाला दूल्हा धर्मेंद्र राजपूत खेती करता है। उसके पिता शगुन राजपूत ने बताया कि बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी। गां...