धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धीरे-धीरे धनबाद स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का साथ छूटता जा रहा है। फेरे नहीं बढ़े तो वर्ष 2025 के अंत और वर्ष 2026 के पहले दो सप्ताह में यहां चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें बंद हो जाएंगी। बुकिंग लाइन नहीं खुलने के कारण अगले एक सप्ताह में चार स्पेशल ट्रेनों के पहिए थमने को तैयार हैं, जबकि जनवरी के दूसरे सप्ताह में धनबाद-एलटीटी स्पेशल की बंदी की घोषणा हो जाएगी। धनबाद से इस साल 10 स्पेशल ट्रेनें चलीं। पांच ट्रेनें पहले ही बंद हो चुकी हैं। अब बची पांच ट्रेनों पर बंदी की तलवार लट रही है। धनबाद से उधना यानी सूरत के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर को अंतिम फेरा लगाने वाली है। इस ट्रेन में सिर्फ स्लीपर बोगियां हैं। अंतिम दिन यानी 28 दिसंबर को स्लीपर में 205 वेटिंग है। अगले दिन 29 दिसंबर को धनबाद से बेंगलु...